रतलाम में अतिक्रमण हटाने पर बवाल : धर्मशाला तोड़ने के खिलाफ फोरलेन पर चक्काजाम

रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के धौंसवास गांव में सरकारी जमीन पर बन रही धर्मशाला को तोड़ने पर गुरुवार सुबह हंगामा हो गया। जिला प्रशासन ने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इससे नाराज मालवीय समाज के लोग सड़क पर उतर आए और मंदसौर-इंदौर फोरलेन पर चक्काजाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद लोग माने, इसके बाद जाम खुलवाया गया।

दरअसल, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गुरुवार सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच दल-बल के साथ धौंसवास पहुंचे। धौंसवास से बांगरोद के बीच नाले की जमीन पर धर्मशाला का निर्माण चल रहा था। बताया जा रहा है कि समाजजनों ने चंदा इकट्ठा कर यहां मुरम डालकर जगह समतल की थी और निर्माण शुरू किया था। प्रशासन ने जेसीबी चलाकर निर्माण और वहां बनी एक तरफ की दीवार को गिरा दिया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समाजजन इकट्ठे हो गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध करते हुए गांव के बाहर फोरलेन पर जाकर चक्काजाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। इस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों का आरोप था कि प्रशासन ने बिना सूचना दिए यह कार्रवाई की है, जबकि यह धर्मशाला समाज के सहयोग से बनाई जा रही थी।

हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत धौंसवास में शासकीय नाले को ब्लॉक करके उस पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में राजस्व और पंचायत विभाग द्वारा निर्माण करने वालों और उपसरपंच को पूर्व में दो बार सूचना दी जा चुकी थी। इसके बावजूद काम बंद न किए जाने पर प्रशासन ने यह वैधानिक कार्रवाई की। मौके पर एसडीएम हासी हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, मनोज चौहान, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी और बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान समेत पुलिस बल मौजूद है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की। विरोध करने में गांव के राहुल मालवीय, पन्नालाल, समरथ मालवीय के साथ मालवीय समाज के युवा जिला अध्यक्ष जीतू मालवीय, छात्र नेता महेश मालवीय, मोहन परिहार तेजपाल सोलंकी समेत बड़ी संख्या में समाजजन और महिलाएं भी पहुंची। मौके पर अधिकारियों द्वारा शीघ्र मालवीय समाज को धर्मशाला के लिए जगह आवंटित करने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण माने और जाम खोला गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें