
एक समय था जब बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के लिए जाने जाते थे. यह बात हम सभी अच्छे से जानते हैं कि काफी कम उम्र में सैफ ने शादी कर ली थी. उन्होंने पहली शादी अमृता रॉय से की थी लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे. बाद में सैफ ने बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन क्या आपको पता है कि करीना कपूर से पहले भी एक विदेशी मॉडल के साथ सैफ अली खान का अफेयर था. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं आखिर किस विदेशी मॉडल के साथ सैफ अली खान का अफेयर रह चुका है.
बता दें कि सैफ की इस गर्लफ्रेंड का नाम रोजा कैटालानो था. सैफ की पहली मुलाकात रोजा कैटालानो से केन्या में एक शो के दौरान हुई थी. इसके बाद रोजा काम की तलाश में इंडिया आई थीं. इतना ही नहीं उन्होंने यहां आकर सैफ के साथ कुछ वक्त भी बिताया था. लेकिन उन्हें जैसे ही इस बात का पता चला कि सैफ अली खान शादीशुदा हैं तो वे फिर इंडिया से जल्दी चली गई थीं.
दरअसल सैफ अली खान ने रोजा कैटालानो को यह नहीं बताया था कि वे शादीशुदा हैं. जैसी ही बाद में रोजा को इस बात का पता चला तो वे काफी टूट गई थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, ‘सैफ ने उनसे कई मुलाकातों के बाद भी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था. इस बात का पता चलने पर मैं काफी हैरान हुई थी.’
बता दें कि रोजा कैटालानो के चले जाने के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर आईं. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली थी. इससे उनके एक बेटा तैमूर भी है. जो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है. साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलिब्रिटीज किड्स में शामिल है.
वहीं सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से 1991 में की थी. हालांकि साल 2004 में एक-दूसरे से दोनों ने तलाक ले लिया था.















