
हाथरस : प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक हाथरस पहुंचे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के निवास पर जाकर उनके दिवंगत ससुर रामचरण उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं।
इसके बाद डिप्टी सीएम पाठक सेल टैक्स वाली गली में गए। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनसे एसआईआर फॉर्म भरने की अपील की। पार्टी के ‘कुंडी खटखटाओ’ अभियान के तहत उन्होंने लोगों से फॉर्म भरने की स्थिति जानी। अधिकांश लोगों ने बताया कि उन्होंने फॉर्म भर दिए हैं।
उन्होंने बीएलओ से काम की प्रगति की भी जानकारी ली। कुछ लोगों ने उनसे शिकायत की कि उनका बूथ काफी दूर है। इस पर डिप्टी सीएम ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
पार्टी कार्यालय में उन्होंने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों को चिन्हित कर बीएलओ के माध्यम से उनके नाम मतदाता सूची से हटवाए जाएँ। उन्होंने इस कार्य में पूरी ऊर्जा से जुटने की अपील की।
यदि शिकायत मिलेगी तो कराई जाएगी जांच
मीडिया से बातचीत के दौरान, उत्तर प्रदेश में कुछ बीएलओ की मौत से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग इस पर काम कर रहा है और सरकार पीड़ितों के साथ है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा मानसिक उत्पीड़न किए जाने के सवाल पर यदि कोई शिकायत मिलती है, तो उसकी जांच जरूर कराई जाएगी।












