नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के प्रभारियों का तबादला

नैनीताल : जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई के तहत हल्द्वानी, बनभूलपुरा, भीमताल, मुखानी और रामनगर सहित कई थानों के प्रभारियों को बदला गया है।

हल्द्वानी कोतवाली की कमान अब इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता के हाथों में होगी। जबकि पूर्व कोतवाल इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को जिला कंप्लेंट सेल का इंचार्ज बनाया गया है। बनभूलपुरा थाने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार को सौंपी गई है।

भीमताल थाने का प्रभार इंस्पेक्टर राजेश यादव को मिला है, वहीं इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल अब रामनगर के नए कोतवाल होंगे। सम्मन सेल के पूर्व प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत को डीसीआरबी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

सब-इंस्पेक्टर स्तर पर भी बदलाव किए गए हैं। मुखानी थाने के पूर्व इंचार्ज एसआई दिनेश जोशी को एसएसआई मल्लीताल बनाया गया है जबकि उनकी जगह सुशील चंद्र जोशी को मुखानी थाने का नया एसओ नियुक्त किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें