
Indigo Emergency Landing Ahmedabad : इंडिगो की इंटरनेशनल फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने बम होने की बात कही। इसकी खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया है। अब वहां पर जांच जारी है। अभी तक किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है। CISF, पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने पूरे विमान की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आरोपी यात्री से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट मदीना से हैदराबाद आ रही थी। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही यात्री ने जोर से कहा, “मेरे पास बम है… मैं प्लेन उड़ा दूंगा।” इस बात से फ्लाइट में बैठे सभी यात्री घबरा गए। क्रू मेंबर्स ने तुरंत इसकी सूचना पायलट को दी। स्थिति को देखते हुए, विमान को तुरंत अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया और वहां आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे विमान की जांच कर रही हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। आरोपी यात्री से पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही हैं।













