
Amethi : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर डीहवा गांव में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्गीय शिवकरन वर्मा के तीन पुत्र राकेश वर्मा, रोहित वर्मा और दिनेश वर्मा हैं। रोहित सूरत में रहता है, जबकि राकेश और दिनेश गांव में ही रहते थे। बताया गया है कि सुबह किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद राकेश वर्मा खेत में काम करने चले गए। वहीं काम कर रहे राकेश पर अचानक पहुंचे छोटे भाई दिनेश वर्मा ने पीछे से हमला कर दिया। दिनेश ने राकेश के हाथ से कुदाल छीनकर उसी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे राकेश 50 की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या को छिपाने के इरादे से आरोपी भाई दिनेश ने शव को लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में घसीटकर फेंक दिया और फरार हो गया। मृतक राकेश वर्मा की पत्नी का निधन 15 वर्ष पूर्व हो चुका था। उनके एक बेटी सोनम और एक बेटा रोहित है। घटना के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी दिनेश की मानसिक स्थिति कमजोर होने की बात सामने आई है। मृतक के छोटे भाई की पत्नी आशा देवी द्वारा सौंपी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।












