
Bijnor : बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मेडिकल अस्पताल में मरीजों के लिए रखे गए भोजन को चूहों द्वारा खाए जाने की घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए प्राचार्या एवं महिला और पुरुष अस्पताल के सीएमएस को सुधार के निर्देश दिए। साथ ही उनका स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है और यह चिकित्सालय में समुचित सफाई व्यवस्था के अभाव को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसी घटनाओं से मरीजों और उनके तीमारदारों में असुरक्षा की भावना पैदा होती है और चिकित्सा विभाग की छवि धूमिल होती है।
डीएम ने अस्पताल के सीएमएस को सचेत करते हुए निर्देश दिया कि पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो। इस मामले में संबंधित कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। साथ ही उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। डीएम के हस्तक्षेप व नाराजगी जताने पर अस्पताल में चूहों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : मॉस्को से आया मेरा दोस्त! भारत आने से पहले पुतिन बोले- ‘इंडिया मेरा दूसरा घर, व्यापार से ज्यादा मजबूत हैं व्यक्तिगत रिश्ते’











