अमरोहा में दर्दनाक हादसा : खड़ी डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, 4 एमबीबीएस छात्रोें की मौत

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। सर्विस रोड के पास खड़ी डीसीएम में पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार जा घुसी, जिससे कार में सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक छात्र दिल्ली और एक त्रिपुरा का रहने वाला था। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रहे थे।

हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 9 बजे हुआ। फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी, तभी गजरौला की ओर से आ रही कार जोरदार टक्कर मारते हुए उसमें समा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला। चारों छात्र वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।

पहचान हुई तीन छात्रों की
पुलिस ने मृतकों में से आयुष शर्मा (निवासी द्वारका सेक्टर-16, दिल्ली) और सप्त ऋषि दास (निवासी रामनगर अर्थला, त्रिपुरा) की पहचान की है। अन्य दो छात्रों में अर्णव चक्रवर्ती और श्रेष्ठ पंचोली शामिल हैं। सभी 2020 बैच के छात्र थे।

सीओ सिटी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, जानकारी मिलने पर श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे।

एसपी अमित कुमार आनंद के अनुसार, मृत छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें