
नूरपुर, बिजनौर। गौहावर में विद्युत विभाग ने बिजली बिल समाधान शिविर लगाया।
विधुत विभाग की ओटीएस योजना के अंतर्गत, गांव गौहावर के मुख्य बाजार में रहटा बिल्लौच फीडर के विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बिजली बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष शिविर लगाया।
इसका मुख्य उद्देश्य बकायेदारों से लंबित बकाया राशि वसूलना तथा उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान (OTS) का लाभ पहुंचाना था।
शिविर में उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिलों के मूलधन और ब्याज दोनों में छूट दी गई। यह पहल उन लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर रही, जिन पर लंबे समय से बिजली बिलों का बकाया चला आ रहा था।
शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर, अवर अभियंता प्रमोद कुमार, टीजी-टू पवन कुमार, नरेंद्र सिंह, लाइनमैन देवेंद्र, सोनू, कावेंद्र, तरुण, कोमल, नाजिर रणवीर आदि मौजूद रहे।
अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं द्वारा करीब एक लाख रुपए का बकाया जमा किया गया।












