
नूरपुर, बिजनौर। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करके उसका चालान कर दिया।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि, गत 17 अगस्त को गाजियाबाद के काव्य सिटी, कलौनी, चिरौरा निवासी युवक अनुराग दुबे उसकी नाबालिग पुत्री को बहलाफुसला कर भगा ले गया।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया था।
अरोपी की गिरफ्तारी के लिए, उपनिरीक्षक रजत राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक का चालान कर न्यायालय भेज दिया।












