लखनऊ : इटौंजा पुलिस टीम ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, आलू में छिपाकर ले जा रहे थे; एक गिरफ्तार

लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है। देर रात इटौंजा पुलिस ने हरियाणा से लखनऊ की ओर शराब की तस्करी कर रहे एक अभियुक्त को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध शराब हरियाणा से लखनऊ की ओर सप्लाई की जा रही है। विशेष रूप से, शराब को आलू के बोरे में छुपाकर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात के वक्त इलाके की नाकाबंदी कर उस ट्रक को रुकवाया। तलाशी के दौरान, ट्रक में छुपाई गई भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। जांच में पता चला कि यह शराब हरियाणा से लखनऊ पहुंचाई जा रही थी और इसकी तस्करी गैरकानूनी तरीके से की जा रही थी।

पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Putin India Visit : आज भारत आएंगे पुतिन, वाराणसी में लोगों ने उतारी तस्वीर की आरती; जानिए कब दिल्ली में उतरेगा रूसी राष्ट्रपति का विमान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें