जालौन : पुलिस व फायरिंग के आरोपियों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को लगी गोली

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर बुधवार देर शाम पुलिस और फायरिंग के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व मोहल्ला तुफैलपूर्वा इन्द्रानगर निवासी अनुज को गोली मारने की घटना में वांछित चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सतेन्द्र उर्फ सत्तू और उसका साथी राघवेन्द्र उर्फ गोलू मोटरसाइकिल से उरई की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने चेकिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम बाल-बाल बची और आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मानवता के आधार पर दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। पूछताछ में घायलों की पहचान सतेन्द्र उर्फ सत्तू निवासी बम्हौरी कला (हिस्ट्रीशीटर) एवं राघवेन्द्र उर्फ गोलू राजपूत निवासी जोराखेरा थाना आटा के रूप में हुई है।

तीन दिन पूर्व अनुज को मारपीट कर तमंचे से गोली मारने की घटना में उरई कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जालौन ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने बरामद की ये सामग्री
– दो तमंचे 315 बोर
– दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस
– एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल

यह भी पढ़े : Putin India Visit : आज भारत आएंगे पुतिन, वाराणसी में लोगों ने उतारी तस्वीर की आरती; जानिए कब दिल्ली में उतरेगा रूसी राष्ट्रपति का विमान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें