सुल्तानपुर : घंटाघर चौकी में नशे में धुत हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल, एसपी ने लिया संज्ञान

सुल्तानपुर। शहर के घंटाघर चौकी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेड कांस्टेबल बृजेश द्विवेदी नशे में धुत होकर राहगीरों से बदसलूकी करते और सरकारी असलहे से धमकी देते नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार चौकी में दो सिपाहियों के बीच किसी विवाद के बाद यह वीडियो बनाया गया और कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए।

वीडियो में हेड कांस्टेबल की हरकतों से पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। दैनिक जीवन में लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस के जवानों की इस तरह की हरकतों ने आम जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है। शहरवासियों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो।

वहीं पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : भोपाल के बड़े तालाब में मिलेगा डल झील का अनुभव, मुख्यमंत्री आज करेंगे शिकारा नाव का शुभारंभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें