Hathras : नगला बघेल की चोरी 24 घंटे में सुलझी, आरोपी से 20 हजार बरामद

Hathras : थाना सहपऊ पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत नगला बघेल में घर में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए एक चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक ओम (पीली धातु) एवं 20,000 रुपये नगद बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा थाना सहपऊ में सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोर उनके बक्से से आभूषण और नगदी चोरी कर ले गया। इस पर थाना सहपऊ में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, श्री रामानंद कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सहपऊ को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। गठित टीमों ने ग्राउंड इंटेलिजेंस, तकनीकी साक्ष्यों और लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर मात्र 24 घंटे में नगला बघेल में चोरी की घटना करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का ओम (पीली धातु) एवं 20,000 रुपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्त: लक्ष्मण उर्फ बाटी, पुत्र पप्पू, निवासी नगला बघेल, पीहुरा, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस।
बरामदगी:

एक ओम (पीली धातु)

20,000 रुपये नगद
अभियोग: मु0अ0सं0 196/2025, धारा 305, बीएनएस, थाना सहपऊ, जनपद हाथरस
गिरफ्तार करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष श्री मयंक चौधरी एवं टीम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें