
Sultanpur : OLX के जरिए मकान किराए पर लेकर भरोसा जीतने वाले साइबर ठगों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पयागीपुर निवासी शैलेन्द्र सिंह ने एक माह पूर्व साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि एक युवक ने 7 हजार रुपये किराए पर कमरा लेकर पहले विश्वास जीता, फिर शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देना शुरू कर दिया।
पीड़ित, जो भेटुआ में सरकारी शिक्षक हैं, अक्सर अपने फोन से आरोपियों को शेयर बाजार में पैसे लगाने की अनुमति देते थे। इसी दौरान ठगों ने उनके फोन से चोरी-छिपे 7 लाख रुपये का लोन निकालकर राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर ली और फरार हो गए।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है। इनमें से एक आरोपी ठगे गए पैसों को अपनी महिला मित्र पर खर्च करता था। एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस ने बिहार से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लैपटॉप, नकदी और कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का बिहार में साइबर अपराध का पुराना इतिहास रहा है।
अधिकारियों ने लोगों को चेताया है कि ऑनलाइन किराए और निवेश से जुड़े प्रलोभनों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल या वित्तीय जानकारी न दें।










