Bijnor : आर्थिक और मानसिक दबाव से ग्रस्त व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से नाखुश होकर वीडियो में जताई आत्महत्या की मंशा

Najibabad, Bijnor : वीडियो में दिख रहा व्यक्ति फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर आत्महत्या की धमकी दे रहा है। व्यक्ति राजों के चौराहे के समीप रहने वाला बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान सरदार परवेज के रूप में हुई है। परवेज ने एक फाइनेंस कंपनी से ट्रक खरीदा था, जो बिहार में दुर्घटना का शिकार हो गया था।

परवेज का आरोप है कि दुर्घटना के बाद फाइनेंस कंपनी ने ट्रक छुड़ाने में कोई मदद नहीं की, जिससे वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है। इसी परेशानी के चलते उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें वह फाइनेंस कंपनी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें