Hathras : कोचिंग सेंटर बंद होने से अभिभावक भड़के, मथुरा शाखा का ठुकराया प्रस्ताव

Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित राधे कॉम्प्लेक्स में एक कोचिंग सेंटर द्वारा पूरी फीस लेने के बाद अचानक शाखा बंद करने की सूचना मिलने से अभिभावक नाराज़ हो गए। अभिभावकों का आरोप है कि सेंटर ने बच्चों से पूर्ण शुल्क वसूल किया और अब शाखा बंद करने का निर्णय लिया, जिससे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है।

कोचिंग सेंटर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराता है। अभिभावकों के अनुसार, कुछ दिनों से बच्चों को बताया जा रहा था कि हाथरस शाखा घाटे में चल रही है और जल्द ही इसे बंद किया जाएगा।

जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक सेंटर पहुँचे, जहाँ संचालक से तीखी नोकझोंक हुई। अभिभावकों ने प्रश्न उठाया कि यदि शाखा बंद करनी थी तो पूरी फीस क्यों ली गई? संचालकों ने फीस लौटाने की बात कही और बताया कि उनकी एक शाखा मथुरा में भी है, जहाँ बच्चे पढ़ाई जारी रख सकते हैं, लेकिन अभिभावक इस प्रस्ताव से सहमत नहीं दिखे।

इस दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस चली। बाद में कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर सभी को शांत कराया। कोचिंग संचालकों का कहना है कि किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ और वे अभिभावकों से वार्ता कर समाधान निकालेंगे। जिले के विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें