Mainpuri : किशनी में सड़क हादसा, कोचिंग से लौटते कक्षा 10 के छात्र को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

Mainpuri : जनपद मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले बेवर–किशनी मार्ग पर गुरुवार शाम को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। कोचिंग से पढ़ाई करके घर लौट रहे कक्षा 10 के छात्र अश्वनी शाक्य को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मारते हुए रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

कोचिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अश्वनी शाक्य, किशनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित बटपरु गांव का निवासी था। वह श्री राम सिंह इंटर कॉलेज, किशनी में कक्षा 10 का छात्र था। रोज की तरह पढ़ाई के बाद वह बाइक से कोचिंग से घर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही छात्र बाइक समेत दूर जा गिरा। हादसा करने वाला कार चालक कार सहित फरार हो गया।

मौके पर भीड़, सड़क पर अफरा-तफरी

हादसा होते ही आसपास के राहगीरों और दुकानदारों की भारी भीड़ सड़क पर इकट्ठा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची किशनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी। किशनी प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें