
नई दिल्ली। आउटर जिला पुलिस की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सक्रिय पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक शातिर अपराधी को दबोच लिया। आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी पर चोरी, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह थाना विजय विहार का सक्रिय बदमाश (BC) है।
29 नवंबर 2025 को एचसी अजय और कांस्टेबल भजनलाल रोजाना की तरह गश्त पर थे। जब वे संजय पार्क, पीतमपुरा के करीब पहुंचे, तो एक युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध तरीके से छिपने लगा। शक होने पर टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान हिमांशु उर्फ बंटा (26) निवासी रोहिणी के रूप में हुई।
तलाशी में आरोपी के पास एक बटनदार चाकू और तीन मोबाइल फोन मिले। जांच में ये मोबाइल निम्नलिखित चोरी के मामलों से संबंधित पाए गए:
– e-FIR 80112998/2025, धारा 303(2) BNS, थाना मंगोलपुरी
– e-FIR 80031302/2025, धारा 305 BNS, थाना मंगोलपुरी
– e-FIR 80062150/2025, धारा 303(2) BNS, थाना राज पार्क
बरामदगी के बाद थाना मंगोलपुरी में एफआईआर संख्या 878/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया, जिसमें 18 विभिन्न मामलों में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है।
आरोपी की गिरफ्तारी से तीन चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है। पुलिस ने जब्त हथियार और मोबाइल फोन को केस प्रॉपर्टी के रूप में सुरक्षित कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।















