Firozabad : टूंडला पुलिस की तेज़ कार्रवाई, मां की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Tundla, Firozabad : थाना नारखी पुलिस टीम ने अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी कलयुगी पुत्र को मात्र 14 घंटे के भीतर आलाक़त्ल सहित गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना नारखी पुलिस टीम ने थाना नारखी पर अपनी मां की हत्या के पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त हर्षवर्धन पुत्र स्व. ललित कुमार, निवासी ग्राम बहोरनपुर, थाना नारखी को मात्र 14 घंटे के भीतर एक फावड़ा (आलाक़त्ल) सहित गाँव नगला गडरिया के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें