
Phulpur, Prayagraj : फूलपुर अन्नदाता किसान यूनियन, प्रयागराज के पुष्पराज सिंह यूनियन के जिलाध्यक्ष हैं। उनकी नातिन अंशिका राव सिंह, आदर्श इंटर कॉलेज मैलाहन में कक्षा 12 की छात्रा थी, जिसका अपहरण 19.11.2025 को कर लिया गया था। जिसमें अभी तक अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और न ही अंशिका का कोई पता चल सका है।
इस घटना को लेकर अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार पटेल और प्रदेश अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी बुधवार को उप जिलाधिकारी फूलपुर के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि अगर जल्द ही छात्रा के अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो तहसील गेट के सामने सड़क पर अन्नदाता किसान यूनियन के कार्यकर्ता चक्का जाम करेंगे।










