Firozabad : लोहे का गार्डर लेकर जा रही बाइक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल

Tundla, Firozabad : लाइन पार क्षेत्र में सड़क पर खड़े दो मोटरसाइकिल सवारों से, लोहे का गार्डर लेकर जा रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी टूंडला से इलाज हेतु फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

बुधवार को विशाल सिंह पुत्र दीनानाथ निवासी महल, थाना बमरौली कटारा, आगरा उम्र 42 वर्ष एवं मुकेश पुत्र यशपाल सिंह निवासी बड़ा कुरा, थाना नगला सिंगी, जिला फिरोजाबाद उम्र 17 वर्ष लाइन पार क्षेत्र में अपनी मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे। इसी दौरान एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक, जो अपनी मोटरसाइकिल पर गार्डर रखकर जा रहा था, उपरोक्त दोनों से टकरा गया। टक्कर के बाद विशाल और मुकेश घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर फिरोजाबाद रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें