
लखनऊ। गोमतीनगर पॉश इलाके में रिटायर्ड IAS के मकान के बाहर सोमवार को मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
शिनाख्त के बाद मृत महिला की पहचान के रेखा वर्मा के रूप में हुई जोकि अलीगंज की रहने वाली है परिजनों की तहरीर पर गोमती नगर थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटन के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीम बनाई गई थी। इस दौरान पुलिस ने क़रीब 400 कैमरों की फुटेज से जांच कर आरोपियों तक पहुंच पाई।
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि रेखा वर्मा की हत्या के आरोप में देवेंद्र सिंह और सूरज पाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया है। कि 8:30 बजे एक शराब के ठेके पर देवेंद्र दारू खरीद ने आया था। जो की ई-रिक्शा चलाता है। इस दौरान एक महिला भी वहां पर खड़ी थ। महिला ने देवेंद्र से कहा कि मुझे मिठाई वाले चौराहे तक छोड़ दो इस दौरान देवेंद्र और मृतक महिला के बीच शराब पीने को लेकर बातचीत हुई,जिसके बाद देवेंद्र ने अपने मित्र सूरज के घर बैठकर दारू पीने की बात कही देवेंद्र सूरज और रेखा वर्मा ने एक साथ बैठकर दारू पी इसके बाद मृतका के द्वारा कुछ पैसों की मांग की गई,इसके बाद आरोपियों ने महिला को धक्का दे दिया और उसे चोट लग गई कुछ देर सूरज के घर पर महिला को रखा गया और फिर उसके बाद देर रात महिला के शव को सड़क के किनारे दीवार से टेक दिया और मौके से फरार हो गए घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीपी की तरफ से₹25000 का इनाम दिया गया है।










