
रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत फोरलेन से सटे सनावदा फंटे के पास रतलाम-इंदौर फोरलेन पर एक तेज रफ्तार मारुति वैन बुधवार सुबह तमिलनाडु पासिंग ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वैन में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। जिसे रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे फोरलेन से सटे सनावदा फंटे पर वैन क्रमांक एमपी 04 सीएफ 7303 अपने आगे चल रही ट्रक क्रमांक टीएन 68 जे 3796 में पीछे जा घुसी। टक्कर से वैन का आगे का हिस्सा पूरा चकनाचूर हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार घायलों को एंबुलेस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, जबकि दूसरे का उपचार जारी है।
सालाखेड़ी चौकी प्रभारी एएसआई बबलू डागा ने बताया हादसे में एक की मौत हो गई है। एक गंभीर घायल है। दोनों जिले के ताल निवासी बताए जा रहे है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने के बाद शिनाख्त हो पाएगी। जानकारी सामने आई है कि दोनों मुर्गा-मुर्गी का व्यापार करते है। उसी सिलसिले में रतलाम आ रहे थे।










