Gonda : ‘कोई दिव्यांग बच्चा वंचित न रहे’- बोली डीएम प्रियंका निरंजन

Gonda : बुधवार को पीएसी ग्राउंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित खेल व कल्चरल मीट में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया और प्रथम, दितीय व वृत्तीय स्थान पाने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं को डीएम प्रियंका निरंजन ने पुरस्कृत किया। साथ ही दिव्यांगजन विभाग की जरूरतमंद को ट्राइसाइकिल वित्तरित की।

सबसे मजेदार रस्साकसी व मटकी फोड कार्यकम रहा जिसे देखकर सभी लोग हस पढ़ें। बालिका वर्ग गुब्बारा में दीपाली प्रथम, शिल्पा दितीय, पल्लवी तीसरे स्थान पर रही। दृष्टि बाधित दौड में पचास मीटर में पल्लवी प्रथम, मुस्कान पांडेय, प्रियांशी दित्तीय व तीसरे स्थान पर रही। मटकी फोड में मोहनी प्रथम रही। 100 मीटर दौड बालक में सतीश प्रजापति, अखिलेश दितीय, नमन तीसरे स्थान पर रहे 150 मीटर पर अजीज मो प्रथम, फुरकान दितीय, सुव्रत चौहान तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका में दौड में रिया, सुमन प्रथम व दूसरे स्थान पर रही।

पचास मीटर बालिका में में रजनी प्रथम, शिखा दूसरे, रीमा तीसरे स्थान रही। कुर्सी दौड में सुमन प्रथम, शकुर्रनिशा दित्तीय, शांति तृतीय स्थाप स्थान, पचास मीटर बालिका में सध्या प्रथम, रीतिका दित्तीय, प्रिया भारती तीसरे नचर पर रही। 100 मीटर बालक में अभिषेक, मासूम रजा व सुमित अव्वल रहे 150 मीटर में विष्णु प्रथम, सचिन दूसरे, तीसरे स्थान पर करण गौतम रहे।

कुर्सी दौड विष्णु प्रथम आवेश खान दितीय दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रहे। जिला दिव्यांगजन अधिकारी रजनीश किरण, बीएसए अमित कुमार ने कार्यक्रम को सराहा। डीसी राजेश सिंह ने आगुंतकों के प्रति आभार जताया। संचालन इरफान मुइन, रघुनाथ पांडेय ने किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी, अशोक कुमार पांडेय, उमाशंकर सिह डा अखिलेश शुक्ल, किरण सिह, भगवानदीन, मो याकूब सि‌द्दीकी, रवि प्रकाश सिंह, जावेद कमर समेत दर्जनों शिक्षक नेता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें