कोरोना के बढ़ते मामलो पर योगी सख्त, कहा-जिन क्षेत्रों में दस से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले है उन्हें..

लखनऊ  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है जिन क्षेत्रों में काेरोना वायरस के दस से अधिक संक्रमित मरीज मिले है उन्हें ना खोला जाय।

मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को टीम-11 के साथ लॉकडाउन की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के दस से ज्यादा पाॅजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं उन्हें अभी न खोला जाए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए। जो जहां है वह वहीं रुके। उन्होंने कोरोना संदिग्धों की टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के भी निर्देश दिए। कोरोना के संक्रमण को हर हाल में फैलने से रोकना है,।

उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे डाॅक्टरों, नर्साें, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ को पी0पी0ई0, एन-95 मास्क व अन्य मेडिकल उपकरण हर हाल में उपलब्ध कराए जाएं। कोरोना संदिग्धों के लिए शेल्टर होम तैयार स्थिति में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को हर हाल में क्वारंटीन किया जाए। इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए। सभी लोग मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछे, दुपट्टे इत्यादि का प्रयोग करें।

योगी ने कहा कि राज्य के उन्ही अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को बहाल किया जाये जहां पी0पी0ई0 किट्स, एन-95 मास्क पर्याप्त मात्रा में मौजूद हों। इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टरों, नर्साें और पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी शेल्टर होम नियमित रूप से सैनिटाइज़ किये जाएं। कम्युनिटी किचन का संचालन पूरी सावधानी से किया जाए। क्वाॅरेन्टीन पूरा कर चुके लोगों को वापस भेज दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी/अन्य धर्मार्थ संस्थाओं द्वारा संचालित गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसे और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय .

यूपी में कोरोना पाजीटिव की संख्या एक हजार के पार

लखनऊ  उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हो गयी जबकि इस अवधि में 115 नये मामले मिलने के बाद रविवार को कोविड-19 पीड़ितों की संख्या 1084 हो गयी है जिसमें तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या 638 है। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि 49 जिलों से अब तक मिले मरीजों में हालांकि 108 स्वस्थ होकर घर जा चुके है जबकि 17 की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तादाद 959 है।

उन्होने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में आज 25 और मरीज भर्ती कराये गये है जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़ कर 1050 हो चुकी है वहीं 10234 मरीज संस्थागत क्वारंटीन में है। इसके अलावा राज्य के अलग अलग जिलों में 98388 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की 14 लैब्स में आज 2363 नमूने भेजे गये है जिसके बाद अब तक लैब्स में जांचे गये नमूनों की संख्या 28447 हो चुकी है जिसमें 27363 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उन्होने बताया कि प्रदेश में 78 लेवल -1 के कोविड अस्पताल है वहीं लेवल-2 के 70 हास्पिटल और लेवल-3 के छह अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की संख्या 9442,क्वारंटीन बेड 14619 और वेंटिलेटर बेड छह हैं।

यूपी पुलिस को है 369 रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश

लखनऊ  पिछली मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में आयोजित तब्लीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 369 रोहिंग्या मुसलमानो की तलाश में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस ने आठ जिलों को लुकआउट नोटिस जारी किया है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने शनिवार को अलीगढ़,मथुरा,कानपुर,मेरठ,मुजफ्फरनगर,सहारनपुर,फिरोजाबाद और गौतमबुद्धनगर को लुकआउट नोटिस जारी कर लापता रोहिंग्या की तलाश तेज करने और रविवार शाम तक इस मामले में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तर प्रदेश का रूख करने वाले 2812 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है जिनमें 2539 को क्वारंटीन केन्द्र में भेजा गया है।उन्होने बताया कि जमात के 325 विदेशी सदस्यों में से 45 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है जबकि 259 के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें