
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती की शादी महज 20 मिनट के अंदर ही खत्म हो गई और वह अपने मायके लौट गई। इस अनूठे मामले में पूजा नाम की युवती की शादी विशाल मधेसिया के साथ हुई थी। विशाल भलुअनी में अपने पिता के जनरल स्टोर का व्यवसाय करता है।
25 नवंबर को, सलेमपुर की पूजा का विवाह उसी दिन रात 7 बजे दूल्हे के घर बारात पहुंचने के बाद हुआ। शादी की रस्में पूरी रात चलीं और सुबह विदाई का समय आया।
ससुराल पहुंचते ही जैसे ही पूजा अपने पति के घर पहुंची, उसने अचानक शादी तोड़ने का फैसला सुनाया। वह अपने पति के कमरे में पहुंची और महज 20 मिनट के भीतर ही बाहर आकर कहा कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती। उस वक्त वह अपने ससुराल में मौजूद रिश्तेदारों और मेहमानों के बीच थी।
शुरुआत में सभी को लगा कि वह शायद किसी बात से नाराज होकर ऐसा कह रही है। घरवालों ने उससे पूछा कि आखिर अचानक ऐसा क्यों, तो पूजा ने जवाब नहीं दिया। उसने सिर्फ इतना कहा कि “मेरे मम्मी-पापा को बुलाओ, मैं यहां नहीं रहूंगी।”
परिवार वालों ने उसकी बात को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रही। उसके घरवाले और रिश्तेदार उससे लगातार बात करने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसने स्पष्ट कर दिया कि वह वापस अपने माता-पिता के घर ही जाएगी।
इसके बाद, दोनों परिवारों और आसपास के लोगों की मौजूदगी में, पंचायत बुलाई गई। करीब पांच घंटे चली विचार-विमर्श के बाद, पंचायत ने फैसला किया कि दोनों पक्षों का रिश्ता अब खत्म किया जाए। पंचायत ने एक रिटेन एग्रीमेंट भी तैयार किया, जिसमें कहा गया कि शादी आपसी सहमति से समाप्त हुई है और दोनों पक्ष फिर से शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। साथ ही, शादी में मिले सभी तोहफे और पैसे भी वापस करने को कहा गया। अंततः, पूजा अपने परिवार के साथ अपने घर लौट आई।
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ यूजर्स इस फैसले को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ इसे साहसी कदम करार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “20 मिनट का ट्रायल पीरियड, और उसने अनसब्सक्राइब कर दिया।” वहीं, दूसरे ने कहा कि कुछ सालों तक कोशिश कर फिर अलग होना बेहतर है, लेकिन पूजा ने तुरंत ही सही कदम उठाया। एक अन्य यूजर ने इस कदम को साहसी बताया, तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ब्लिंकिट से भी तेज।”
यह भी पढ़े : ‘कंडोम ही सहारा है…’, बिहार में GNM की छात्राओं ने लगाएं नारें- ‘परदेस नहीं जाना बलम जी…’












