
Barabanki : मैरिज लॉन और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बाहर खड़े वाहनों को निशाना बनाने वाले वाहन चोरों के गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग लंबे समय से शादी समारोहों और बाजारों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजर रखकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस के अनुसार, 23 नवंबर की रात सफदरगंज क्षेत्र के नूरपुर में एक विवाह समारोह के दौरान ब्रेज़ा कार चोरी की गई थी। चोरी के तुरंत बाद आरोपियों ने कार की असली नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी और गाड़ी को बेचने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस की सक्रिय टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुश्कीनगर रेलवे क्रॉसिंग, चंदवारा के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार चोरों से कार, फर्जी नंबर प्लेट और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।












