Hathras : सड़क हादसे में कानूनगो की दर्दनाक मौत, तहसील में शोक की लहर

Hathras : सासनी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में कानूनगो तेजवीर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे किसी कार्य से लौट रहे थे। मुरसान तहसील में तैनात तेजवीर सिंह को हनुमान चौकी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में स्तब्धता फैल गई।

तेजवीर सिंह पहले सासनी तहसील में भी कार्यरत रहे थे, जहाँ सेवा के दौरान अपने सरल स्वभाव, लगन और कर्तव्यनिष्ठा के कारण वे कर्मचारियों के बीच विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही सासनी तहसील में शोक की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने इस अपूरणीय क्षति पर दुख व्यक्त किया।

उनकी स्मृति में बुधवार को सासनी तहसील परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। इस शोक सभा की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने की। तहसीलदार रजत शर्मा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि देते हुए उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने कहा कि तेजवीर सिंह एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी थे, जिन्होंने हमेशा अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना की।

तेजवीर सिंह के निधन से हाथरस जिला प्रशासन ने एक निष्ठावान कर्मचारी को खो दिया है। साथ ही यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें