Etah : दिव्यांग बीएलओ ने बनाया रिकॉर्ड, समय से पहले 100% SIR फॉर्म अपडेट कर पेश की मिसाल

Etah : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत जनपद एटा के दिव्यांग बीएलओ ब्रजेश कुमार ने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने बूथ 342 उच्च प्राथमिक विद्यालय इसौली (1-8), विधानसभा 106 जलेसर में मतदाताओं के 100 प्रतिशत SIR फॉर्म निर्धारित समय से पहले ही भरवा दिए।

जहाँ एक ओर कई जिलों में बीएलओ कार्य के अत्यधिक दबाव का सामना कर रहे हैं, वहीं हाथ से दिव्यांग होने के बावजूद ब्रजेश कुमार ने हर घर जाकर लगन, धैर्य और समर्पण के साथ यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा किया। उनके इस असाधारण प्रयास ने उन्हें पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत बना दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ब्रजेश कुमार ने अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देकर एक प्रशंसनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य बीएलओ भी प्रेरणा लेकर अपने कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित कर सकें।

दिव्यांग बीएलओ ब्रजेश कुमार की यह उपलब्धि न केवल निर्वाचन कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि संकल्प और सकारात्मक सोच से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें