
तपोवन(धर्मशाला) : हिमाचल विधानसभा शीतसत्र के दौरान बुधवार को भोजनावकाश में कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों ने सदन के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सभी जनप्रतिनिधि हाथों में मांगों से जुड़ी तख्तियां लिए नारेबाजी करते नज़र आए।
प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने केंद्र से एनपीएस के तहत रोकी गई कर्मचारियों की राशि तुरंत जारी करने, श्रम कानूनों की वापसी और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की जोरदार अपील की।
कांग्रेस विधायकों का आरोप है कि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों का हक़ अटका रही है, जबकि नेता प्रतिपक्ष सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार द्वारा पहली कैबिनेट में लिए निर्णयों की समीक्षा की बात कह रहे हैं।
गौरतलब है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने कार्यभार संभालते ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने का फैसला लिया था, लेकिन विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर इस निर्णय को बदलने की मंशा रखते हैं, जिससे कर्मचारियों में नाराज़गी बढ़ी हुई है।















