Etah : कड़ाके की ठंड में प्रशासन सतर्क, पशुपालन अधिकारी ने गौशाला में सुरक्षा इंतज़ामों का किया निरीक्षण

Marhara, Etah : जिले में ठंड बढ़ते ही प्रशासन पशुओं की सुरक्षा एवं देखभाल को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को पशुपालन अधिकारी राम ब्रज सिंह ने वृहद गौ आश्रय केंद्र वाहिदपुर बीबी का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में मौजूद चारे की उपलब्धता, ठंड से बचाव की तैयारियों और सफाई व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया।

8 कुंतल हरा बरसीम, 10 बीघा बुवाई चारे की पर्याप्त उपलब्धता

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला में प्रतिदिन 8 कुंतल हरा बरसीम गौवंश को खिलाया जा रहा है।
साथ ही 10 बीघा बरसीम की फसल भी बोई जा चुकी है, जिससे आने वाले दिनों में हरे चारे की कमी न हो।

इसके अलावा चारे का बड़ा भंडार भी उपलब्ध है

  • 150 कुंतल साइलेंज
  • 200 कुंतल भूसा
  • 2 कुंतल गुड़
  • 28 कुंतल चोकर (रातव)

पशुपालन अधिकारी ने चारे की उपलब्धता को संतोषजनक बताया।

ठंड से बचाव पर्दे, हीटर, हैलोजन और अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित

ठंड के मौसम को देखते हुए गौशाला में सुरक्षा के इंतज़ाम पुख्ता पाए गए।
निरीक्षण में निम्न व्यवस्थाएँ सही अवस्था में मिलीं

  • शेडों पर ठंड रोकने वाले पर्दे
  • अंदर हीटर और हैलोजन लाइटें
  • पशुओं को गर्म रखने के लिए अलाव हेतु लकड़ी की व्यवस्था

अधिकारी ने कहा कि रात के समय सभी इंतज़ामों की नियमित निगरानी की जाए ताकि कोई पशु ठंड से प्रभावित न हो।

स्वच्छता और नियमित चारा वितरण पर सख्त निर्देश

गौशाला में साफ-सफाई को अच्छा पाया गया।
पशुपालन अधिकारी ने निर्देश दिए कि
गौशाला में नियमित साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता और हरे चारे का वितरण किसी भी हालत में बाधित नहीं होना चाहिए।

टीम को यह भी कहा गया कि ठंड में बीमारियों की आशंका बढ़ती है, इसलिए समय-समय पर सभी पशुओं की जांच की जाए।

पशुपालन अधिकारी राम ब्रज सिंह ने कहा ‘गौशाला में किसी भी चीज़ की कमी नहीं रहने देंगे’

निरीक्षण के दौरान पशुपालन अधिकारी राम ब्रज सिंह ने स्पष्ट कहा
“गौशाला में किसी भी चीज़ की कमी नहीं रखी जाएगी। चारे से लेकर ठंड से सुरक्षा तक, सभी व्यवस्थाएँ लगातार बेहतर की जाएंगी। प्रशासन की पहली प्राथमिकता गौवंश की सुरक्षा और उचित देखभाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें