
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 02 दिसंबर 2025 को विभिन्न समाचार पत्रों तथा सोशल मीडिया पर जिला चिकित्सालय में तीमारदारों का खाना चूहों द्वारा खाए जाने का समाचार प्रकाशित होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है।
उन्होंने प्राचार्या, स्वशासी महात्मा विदुर राजकीय चिकित्सालय, बिजनौर; मुख्य चिकित्साधीक्षक, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, बिजनौर; तथा मुख्य चिकित्साधीक्षिका, पं. दीनदयाल उपाध्याय महिला चिकित्सालय, बिजनौर के प्रति उक्त स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है और इससे जिला चिकित्सालय में समुचित सफाई व्यवस्था का न होना परिलक्षित होता है।
साथ ही, एक ओर जहाँ मरीजों व उनके तीमारदारों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होना स्वाभाविक है, वहीं दूसरी ओर चिकित्सा व्यवस्था की लचर स्थिति से विभाग की छवि भी धूमिल होती है।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने इस संबंध में मुख्य चिकित्साधीक्षक, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, बिजनौर को सचेत करते हुए निर्देश दिए कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाए और यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होती है तो दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।











