Bahraich : ट्रैक्टर और कार की टक्कर, मासूम की मौत, दो घायल

Bahraich : बहराइच–गोंडा मार्ग पर स्थित विशेश्वरगंज इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक मासूम समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय थाने को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां सात साल की मासूम की मौत हो गई।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बहराइच–गोंडा मार्ग पर स्थित चंदामऊ ग्राम के पास मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में टक्कर हो गई।

हादसे में नानपारा कोतवाली क्षेत्र के निवासी पंकज उम्र 30 वर्ष, अयोध्या जिले के गुलाबवाड़ी निवासी अंशिका सोनी 7 पुत्री राहुल सोनी और रूपांग सोनी उम्र 25 वर्ष घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर पहुंची विशेश्वरगंज पुलिस ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां अंशिका की गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें