हिंदुस्तान पावर ने SECI से हासिल किया 150 MW की अनुबंध क्षमता से युक्त  उच्च मूल्य का प्रोजेक्ट; रतुल पुरी ने 300 MWp सौर क्षमता और 300 MWh स्टोरेज इंस्टॉल करने की योजनाओं पर डाली रोशनी

नई दिल्ली : 25 नवम्बर, 2025 हिंदुस्तान पावर, जो भारत की अग्रणी एकीकृत एनर्जी कंपनियों में से एक है, ने 150 MW सोलर पावर की अनुबंधित क्षमता से युक्त सोलर एवं बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से बिड हासिल कर ली है। इस प्रोजेक्ट के लिए तकरीबन 300 MWp सौर क्षमता और 300 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम को इंस्टॉल करने की ज़रूरत होगी। चेयरमैन रतुल पुरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कंपनी भारत में स्वच्छ ऊर्जा के विकास को गति प्रदान करने के लिए स्टोरेज को बढ़ावा देने वाली प्रत्यास्थ नवीकरणीय परिसम्पत्तियों के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है, जो देश में पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के भविष्य को नया आयाम देंगे।

प्रोजेक्ट का विकास ‘SECI–ISTS–XX’ निविदा के तहत किया जाएगा। इसे प्रत्यास्थ तैनाती के लिए डिज़ाइन किया गया है तथा देश भर उचित लोकेशनों पर स्थापित किया जा सकता है। इसे टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के ज़रिए हासिल किया गया, जिसके बाद ईटीएस पोर्टल पर ई-रिवर्स ऑक्शन (e-RA) को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इंटीग्रेटेड बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर पीवी प्रोजेक्ट्स के लिए SECI की निविदा के तहत यह प्रोजेक्ट दिया गया।

इस अवसर पर श्री रतुल पुरी, चेयरमैन, हिंदुस्तान पावर ने कहा, ‘‘यह प्रोजेक्ट आधुनिक, प्रत्यास्थ एवं भविष्य के अनुकूल ऊर्जा प्रणाली की दिशा में भारत के रूपान्तरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम ऐसी सम्पत्तियों के निर्माण पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं, जो स्थिरता और दक्षता को सुनिश्चित करें। हम भारत की स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए भविष्य के अनुकूल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।’

यह विकास नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने और भारत के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान देने के हिंदुस्तान पावर के प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

सौर ऊर्जा के उत्पादन को बैटरी स्टोरेज के साथ जोड़ने से ग्रिड की विश्वसनीयता बढ़ेगी, ज़्यादा मांग के दौरान पावर प्रबन्धन बेहतर होगा तथा स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति को अधिक स्थायी बनाया जा सकेगा।

सौर ऊर्जा और आधुनिक स्टोरेज के संयोजन द्वारा हिंदुस्तान पावर स्थायित्व, ऊर्जा सुरक्षा एवं स्वच्छ ऊर्जा के राष्ट्रीय लक्ष्यों में योगदान दे रही है। वर्तमान में कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं विकसित कर रही है। यह उत्तर प्रदेश में 435 MW सोलर प्रोजेक्ट, असम में आधुनिक 100 MW बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम से युक्त 100 MWसोलर पावर प्लांट तथा बिहार में 120 MWh बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट की शुरूआत कर रही है। कंपनी ने 100 MW सोलर प्रोजेक्ट तथा 200 MWh बैटरी स्टोरेज सिस्टम निर्माण के लिए एसजेवीएन लिमिटेड से नया अनुबंध भी हासिल किया है। ये सभी परियोजनाएं भारत के स्वच्छ ऊर्जा फुटप्रिन्ट को विस्तारित करने की हिंदुस्तान पावर की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें