आपदा पैकेज को लेकर सियासत तेज : सीएम सुक्खू बोले – भाजपा विधायक भी साथ चलें दिल्ली

तपोवन (धर्मशाला)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कब कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातें अंतिम सत्य नहीं होतीं। उनका कहना है कि राज्य सरकार केवल आपदा राहत पैकेज जारी होने की मांग कर रही है और इसी उद्देश्य से वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा भाजपा विधायकों से आग्रह कर रहे हैं कि सभी मिलकर दिल्ली चलें और केंद्र सरकार से बजट जारी करवाने की मांग करें।

सुक्खू ने कहा कि यदि यह आपदा पैकेज मिल जाता है, भले ही दो महीने बाद मिले, तो राज्य सरकार विपक्ष का भी धन्यवाद करेगी। उन्होंने बताया कि 2023 की आपदा के लिए घोषित करीब 4,500 करोड़ रुपये के पैकेज में से अब तक 300 करोड़ रुपये व्यक्तिगत रूप से प्रभावितों को दिए जा चुके हैं। जबकि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1,500 करोड़ रुपये की सहायता अभी तक नहीं मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,30,000 रुपये में घर बनाना मुश्किल है क्योंकि “इतनी राशि में तो बाथरूम भी नहीं बनता।” उन्होंने कहा कि मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा विधायकों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक अनिल शर्मा को छोड़कर कोई नहीं आया। यह आयोजन आपदा राहत फंड नहीं, बल्कि राज्य सरकार के अपने संसाधनों से किया जा रहा है।

जनसंकल्प कार्यक्रम पर भी तंज
सीएम ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनसंकल्प कार्यक्रम पर सवाल केवल इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि यह मुद्दा उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार पाएगा और उनका सोशल मीडिया नेटवर्क इसे भुनाएगा।

सुक्खू ने कहा कि आपदा के दौरान वह स्वयं पहले जयराम ठाकुर के क्षेत्र में पहुंचे थे, जबकि विपक्ष के नेता वहां पांच दिन तक अनुपस्थित रहे। सड़कें खोलने के लिए सरकार ने तत्काल मशीनें लगाईं और किसी प्रकार की राजनीतिक दुर्भावना नहीं रखी।

तिरंगा विवाद पर सीएम ने कहा कि बागवानी कॉलेज क्षेत्र में लोगों की जान बचाने की कोशिश की गई, लेकिन भाजपा नेताओं ने वहां तिरंगे का अपमान तक किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें