
देहरादून : देहरादून टर्मिनल पर 7 और 8 दिसंबर को यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इन दो दिनों में न तो देहरादून से कोई ट्रेन रवाना होगी और न ही यहां कोई ट्रेन पहुंचेगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को वैकल्पिक स्टेशनों — हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद और सहारनपुर — से संचालन का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि इन तारीखों में देहरादून रेलवे स्टेशन पर बने लोको शेड के इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के साथ-साथ लगभग 20 रेलवे ब्रिजों की मरम्मत भी निर्धारित की गई है।
बता दें कि देहरादून लोको शेड को ट्रेनों के इंजन की मरम्मत, रख-रखाव और सफाई के लिए विकसित किया गया है, ताकि भविष्य में अधिक ट्रेनों का सुरक्षित और सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जा सके।















