लखीमपुर खीरी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि, गन्ने के खेत में मिला था दलित ग्रामीण मुन्ना भार्गव का शव, तीन पर हत्या का मुकदमा दर्ज

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना खमरिया क्षेत्र के जसवंतनगर–मोहम्मदापुर मार्ग स्थित गन्ने के खेत में सोमवार एक दिसंबर की सुबह पत्ती से ढका मिला दलित ग्रामीण मुन्ना भार्गव का शव अब हत्या की पुष्टि के बाद सनसनी का विषय बन चुका है। जिला मुख्यालय से आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिजनों के शक को सच साबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट, शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर घाव, तथा संघर्ष के स्पष्ट निशान दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ मृतक की पत्नी मुन्नी देवी द्वारा वायरल वीडियो में जताई गई हत्या की आशंका और भी मजबूत हो गई।

मृतक मुन्ना (45 वर्षीय) पुत्र रामदयाल, निवासी डलई पुरवा, ग्राम पंचायत महारिया, 26 नवंबर 2025 से लापता थे। परिजनों ने 28 नवंबर को उनकी गुमशुदगी खमरिया थाने में दर्ज कराई थी। एक दिसंबर सोमवार सुबह गांव के बाहर गन्ने के खेत में पत्ती से ढका उनका शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुन्नी देवी की तहरीर पर पुलिस ने जसवंतनगर निवासी रामू भार्गव, केशव भार्गव और लाल भार्गव पुत्रगण गोवर्धन भार्गव के खिलाफ हत्या तथा शव छिपाने की धाराओं में भारतीय न्याय संहिता 3(5), 103(1), 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के बेटे रानू ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्राधिकारी धौरहरा शमशेर बहादुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटें आने की पुष्टि हुई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : बंद कमरे में 5 घंटे तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी दूत से की बातचीत, अब रिजल्ट का इंतजार!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें