
बरेली। आठ साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर उसकी एक आंख निकाल ली। इसके बाद शव को बक्से में भरकर नदी किनारे पुल से फेंक दिया गया। बक्से में शव के साथ पॉपकार्न और नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।
मंगलवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नकटिया नदी पुल के नीचे लाल रंग के बक्से में बच्चे का शव मिला, जिसकी बांयी आंख निकाली गई थी। बक्से में पॉपकार्न और नमकीन के पैकेट भी थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर इज्जतनगर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। बच्चे की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखा है, पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही रिपोर्ट आएगी।

इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, विलयधाम के पास हाईवे से गुजर रहे लोगों ने सुबह नदी किनारे बक्सा देखा तो कौतूहलवश नीचे उतरकर देखा। बच्चे के शव को देखकर सभी हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली तो एसपी सिटी मानुष पारीक भी घटनास्थल पर आ गए। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। आसपास के ग्रामीणों को भी बुलाया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस का मानना है कि हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई हो सकती है। बच्चे का शव बेहद सफाई से तंत्र-मंत्र से जुड़ी आशंका को बल दे रहा है। शव कंबल में लपेटा गया था, सिर के नीचे छोटा तकिया भी रखा था। बक्से में बच्चे के खाने के ब्रांड के चिप्स, नमकीन और सोया भी पाए गए। बच्चे के गले पर मामूली खरोंच का निशान था, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं थी। खास बात यह है कि उसकी एक आंख भी निकाली गई है।

मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि गला दबाने के लिए तकिए का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का तरीका स्पष्ट होगा। एसपी सिटी ने हाईवे के सीसीटीवी कैमरों की जांच का निर्देश दिया है ताकि शव फेंकने वाले वाहन की पहचान हो सके।
कुल मिलाकर, यह मामला हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की आशंका को भी दर्शाता है। पुलिस बच्चे की पहचान करने का प्रयास कर रही है और घटना की तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़े : बंद कमरे में 5 घंटे तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी दूत से की बातचीत, अब रिजल्ट का इंतजार!













