
Jalaun : जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। उस समय, जब यज्ञ का भंडारा खाकर लौट रहे तीन किशोर बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गए।
कच्चे रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे होने और तेज रफ्तार के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक क्षत-विक्षत हो गई और तीनों युवक सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल पड़े रहे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम गधेला में हर वर्ष की तरह 11 कुंडी यज्ञ, भागवत व भंडारे का आयोजन किया गया था।
मंगलवार रात, हंथना बुजुर्ग निवासी तीन दोस्त—अंशुमान परिहार (18) पुत्र संतराम,
अंकित साकवार (14) पुत्र कमलेश और कृष्ण कुमार विश्वकर्मा (14) पुत्र सुनील—एक बाइक से भंडारा खाने गधेला गए थे।
रात करीब 9 बजे लौटते समय, कच्चा रास्ता होने और तेज गति की वजह से बाइक गड्ढों में उछलकर अनियंत्रित हो गई। फिर, तेज रफ्तार में विद्युत पोल से जा टकराई।
कुछ देर बाद, भंडारा खाकर लौट रहे ग्रामीणों ने तीनों को सड़क किनारे गिरे पड़े देखा और तत्काल ग्राम प्रधान व पुलिस को सूचित किया। सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेंद सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
बताया गया कि टक्कर के समय, तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक ही गांव के इन तीन किशोरों की मौत से गांव एवं आसपास के क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : बंद कमरे में 5 घंटे तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी दूत से की बातचीत, अब रिजल्ट का इंतजार!












