
एटा। जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा, जनपद के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे एसआईआर कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित समीक्षा करते हुए, बीएलओ व सर्पोटिंग स्टॉफ का हौसला अफजाई कर उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी है।
डीईओ ने एसआईआर अभियान के क्रम में गणना प्रपत्रों का संग्रहण व डिजिटाइज कार्यों के उपरांत मैपिंग कराए जाने का जायजा लेकर, कार्यों का निरीक्षण किया और जनमानस को जागरूक किया। साथ ही, जनपद के मतदाताओं से अपील की कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें, तत्काल मतगणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दे दें, ताकि आपका नाम डाटा ईंट्री में शामिल हो जाए।
निरीक्षण व समीक्षा के दौरान, उन्होंने एसआईआर के कार्य में बीएलओ व सपोर्टिंग स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुए, उन्हें प्रेरित किया। कहा कि आपका समर्पण लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रेरणादायी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण व संग्रहण बीएलओ द्वारा किया जाए। गणना प्रपत्र भरवाने के बाद, उसे अपने पास प्राप्त कर बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान, उन्होंने बताया कि, जनपद में कुल 1529 बीएलओ हैं तथा चारों विधानसभाओं में कुल 13,11,967 मतदाता हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक शत प्रतिशत गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और लगभग 12 लाख गणना प्रपत्र बीएलओ एप पर डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। इसकी नियमित समीक्षा एवं निगरानी, कलेक्ट्रेट स्थित एसआईआर वार रूम के माध्यम से, जनपद स्तर पर की जा रही है। एडीईओ रमेश मौर्य, डीएनसटीओ प्रदीप कुमार की टीम द्वारा इस कार्य पर पैनी नजर रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 131 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहित एसआईआर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, एसआईआर कार्य में तेजी लाएं, ताकि निश्चित समय सीमा में, पारदर्शिता के साथ, गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपन्न हो जाए।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : सिपाही को बंधक बनाया, फिर धारदार हथियार से किया हमला; साथी को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव













