
हमीरपुर स्थित कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाकर धारदार हथियार से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इतना ही नहीं, घटना की सूचना पाकर साथी को बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया गया। बमुश्किल पुलिस फोर्स किसी तरह से घायल सिपाही को वहां से निकाल सकी। एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालात नाजुक होने पर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
पूरा मामला थाना कुरारा के उमराहट गांव के केवटन का डेरा का है, जहां फूल सिंह उर्फ जोकर की पत्नी के साथ गांव के ही मुकेश और योगेश ने मारपीट की थी। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत हरौलीपुर चौकी पर की। जिस पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह को सारी घटना बताई। उस पर चौकी इंचार्ज ने सिपाही आशीष मौर्या व चौकीदार जयपाल निषाद को मौके पर जांच के लिए भेजा था। जिन पर घटना स्थल पर पहुंचते ही महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपितों ने पथराव करना शुरू कर दिया। हमला कर सिपाही को घसीटकर घर के अंदर ले गए और बंधक बना लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपितों ने सिपाही के सिर पर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
घटना की सूचना पर कुरारा थाने के पुलिस बल ने बमुश्किल घायल सिपाही को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मनोज कुमार गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल भी गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस आरोपितों को पकड़ने गई थी, तभी सिपाही के साथ मारपीट की गई है। मामले की जांच की जा रही है। सिपाही को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : ‘ये सच में अमेरिका में रहने लायक नहीं..’, ट्रंप ने कहा- ‘सोमालियाई कचरा हैं, वो कहीं और चले जाएं’












