Sultanpur : लोहरामऊ रोड स्थित ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मोबाइल दुकानदार की मौत

Sultanpur : सुपर मार्केट स्थित अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर लौट रहे एक युवक की लोहरामऊ रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।

बीती देर शाम विजय कश्यप उर्फ़ छोटू (पुत्र—अमृतलाल, निवासी—लोहरमऊ) अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी ओवरब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

विजय कश्यप सुपर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे, जहां कई युवक उनके साथ काम करते थे।

बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज की मरम्मत के नाम पर पिछले एक महीने से दोनों ओर मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसके कारण वाहन चालक जान जोखिम में डालकर किसी तरह गुजरने को मजबूर हैं। इसी वजह से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही पर व्यापारियों ने नाराज़गी जताई है। विजय कश्यप की असामयिक मौत से सुपर मार्केट के व्यापारियों में गहरा शोक व्याप्त है। व्यापारियों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें