
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने निर्देश दिए कि नगीना स्थित बिजनौर-कोतवाली मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के संबंध में आने वाली समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अलग से बैठक का आयोजन करें ताकि उक्त कार्य में आने वाले अवरोध को दूर किया जा सके। उन्होंने ग्राम्य विकास विकास, नगर विकास विकास, पंचायत राज, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग सहित अन्य कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में फ्लाई ऐश ब्रिक/टाइल/ ब्लॉक का उपयोग करना सुनिश्चित करें ताकि फ्लाई ऐश आधारित औद्यौगिक इकाईयों के विकास को अपेक्षित गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित विभागीय प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से निवेशकों एवं उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता एवं तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उन्होंने एम०ओ०यू० क्रियान्वयन तंत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में हस्ताक्षरित 287 एमओयू के सापेक्ष जीबीसी के लिए 119 तैयार हैं, 87 में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है, 32 पेंडिंग हैं जबकि 27 एम०ओ०यू० निर्माणाधीन एवं प्रगति पर हैं और 05 एम०ओ०यू० द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। कुछ नहीं उपयुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि नए एम०ओ०यू० को तलाश कर उन्हें निवेश के लिए प्रेरित करें। समीक्षा करते हुए संज्ञान में आया कि एम०ओ०यू० के अंतर्गत क्रियाशील औद्योगिक यूनिटों में लगभग 56 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो चुका है। उन्होंने पी०एम० विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए पाया गया कि पोर्टल पर कुल 578 आवेदन परिषद प्रदर्शित है, जिनमें से 227 का प्रथम स्तरीय सत्यापन किया जा चुका है जबकि 108 का द्वितीय स्तरीय सत्यापन पूर्ण हो चुका है तथा 85 आवेदन पत्रों पर तृतीय स्तर की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, उपयुक्त उद्योग अमित कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक निखिल कुमार सहित जीएसटी, उद्योग, खादी ग्राम उद्योग, पंचायत राज, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा उद्योग एवं व्यापार बंधु मौजूद थे।










