Maharajganj : अपर जिलाधिकारी ने किया नगर पंचायत के विकास कार्यों का निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

Brijmanganj, Maharajganj : नगर पंचायत बृजमनगंज में अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंगलवार की दोपहर में अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने नगर के आकांक्षी नगर योजना अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी, राजकीय बाग, पार्क एवं नगरोदय योजना अंतर्गत निर्मित दुकान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखो का जांच भी किया।

इस दौरान नगर में नव निर्मित वेंडिंग जोन में दुकानदारों से बातचीत भी किया। इस दौरान नगर में ठेला लेकर घूमने वालों तथा सब्जी व फल की दुकान लगाने वालों को वेंडिंग जोन में जाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने कूड़ा करकट को एम आर एफ सेंटर में भेजवाने की हिदायत दी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा, अवर अभियंता विजय यादव, प्रधान लिपिक रमेश चौधरी, लिपिक राहुल यादव, सभासद धर्मेन्द्र चौरसिया, झिनक विश्वकर्मा,अमरनाथ कुमार, गौरव दीपक विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें