Maharajganj : एमआरएफ सेंटर में अभी तक नहीं लगी मशीन, समस्या बना कूड़े का निस्तारण

टैक्सी स्टैंड पर लगा कूड़े का ढ़ेर

भास्कर ब्यूरो

  • घुघली नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान को झटका

Ghughli, Maharajganj : घुघली नगर पंचायत इन दिनों कूड़ा निस्तारण की समस्या से गुजर रहा है। एक ओर जहां हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड पर सड़क के किनारे लगा कूड़े का ढ़ेर नगर पंचायत प्रशासन की स्वच्छता के दावे को खोखला साबित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नगर की स्वच्छता को लेकर लोग जिम्मेदारों पर अंगुली खड़ी कर रहे हैं।

साफ सफाई और कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर के लोग परेशान हैं। वार्डों से नियमित कूड़ा नहीं उठाया जाता। जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में गन्दगी फैली रहती है। बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।
हालांकि नगर पंचायत घुघली का सिसवा रोड पर सड़क से कुछ दूर पश्चिम दिशा में एमआरएफ सेंटर बना हुआ है। लेकिन वार्डो और मोहल्लों के कूड़ा को नियमित रूप से एमआरएफ सेंटर नहीं भेजवाया जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि नगर में एमआरएफ सेंटर तो जरूर बन गया है, लेकिन अभी तक उसमें मशीन नहीं लगाया गया, जिससे कूड़ा निस्तारण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है।

अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि सिसवा रोड पर एमआरएफ सेंटर बना है। वहीं पर नगर पंचायत का कूड़ा गिराया जाता है। एमआरएफ सेंटर पर कार्य बाधित होने से मशीन अभी तक नहीं लग पाई है। टेंडर हो चुका है। शीघ्र मशीन लग जाएगी। जहां तक टैक्सी स्टैंड पर कूड़ा होने की बात है, तो शीघ्र वहां से कूड़ा हटवा दिया जाएगा। नगर पंचायत का साफ सफाई पर विशेष जोर है। हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड पर आस पास के दुकानदार गड्ढा पाटने के लिए कूड़ा गिरा देते है। जिससे वहां कूड़े का ढेर लग गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें