
- प्राकृतिक वातावरण देने के लिए बंदरों को छोड़ा जा रहा है गोला के जंगलों में
Hardoi : शाहाबाद नगर में बढ़ती बंदरों की समस्या व आतंक को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने मथुरा से विशेष टीम बुलवाई, जिसने नगर में घूम रहे बंदरों को पकड़ने का अभियान आरंभ किया है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि पिछले कई महीनों से बंदरों के कारण से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
सरकारी अस्पताल व नगर के मोहल्ले में आए दिन बंदरों के आतंक और काटने, घरों में घुसने और सामान छीनने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने मथुरा से प्रशिक्षित टीम मंगाने का निर्णय लिया।
टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। पकड़े गए बंदरों को सुरक्षित रूप से गोला के जंगलों में छोड़ा जा रहा है,ताकि उन्हें प्राकृतिक वातावरण भी मिल सके और नगरवासी भी राहत महसूस कर सकें।










