Banda : विभिन्न मांगों को लेकर लोको पायलटों की 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू

  • ड्यूटी पर रहते हुए लोको पायलट ट्रेनों में कर रहे उपवास
  • रनिंग अलाउंस बढ़ाने व इंजन में एसी टॉयलेट की मांग
  • लोको पायलटों की कल खत्म होगी भूख हड़ताल

Banda : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एआईएलआरएस) की केंद्रीय समिति के आह्वान पर लोको पायलटों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। यह उपवास चार दिसंबर सुबह 10 बजे खत्म होगा। खास बात यह है कि सभी लोको पायलट ड्यूटी पर रहते हुए ट्रेनों का संचालन करते हुए उपवास कर रहे हैं।

रेलवे स्टेशन में लोको पायलट लॉबी के बाहर मंगलवार को आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन केंद्रीय समिति के बैनर तले लोको पायलटों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू कर दी। लोको पायलटों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन किया। एसोसिएशन पदाधिकारी ने बताया कि यह आंदोलन रेल प्रशासन द्वारा लंबे समय से लंबित मांगों की अनदेखी के विरोध में किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में क्रू लॉबी, रनिंग रूम और ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल हैं, जहां कर्मचारी उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

एसोसिएशन की मुख्य मांगों में रनिंग अलाउंस (माइलेज रेट) में पहली जनवरी 2024 से 25 फीसदी की वृद्धि करना और फॉर्मूले के अनुसार उसमें संशोधन करना शामिल है। इसके अलावा, रनिंग अलाउंस पर 70 प्रतिशत आयकर छूट की मांग की गई है। साथ ही 36 घंटे में घर वापसी और रेस्ट का नियम स्टाफ ने 16 घंटे के रेस्ट के अतिरिक्त 30 घंटे का रेस्ट देने और क्रू को 36 घंटे के भीतर वापस मुख्यालय लाने की मांग रखी है। लगातार नाइट ड्यूटी को अधिकतम दो रातों तक सीमित करने और ड्यूटी घंटों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। इस मौके पर लोको पायलट वेद प्रकाश कुशवाहा, मोहित सोनी, रवि गुप्ता, शिवनारायण, नीरज त्रिपाठी, रूपेश आंचल, अखिलेश गुप्ता, प्रिंस श्रीवास्तव, विकास कुमार, अशफाक अहमद सहित तमाम लोको व सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें