
- गला दबाकर हत्या का मायके पक्ष ने लगाया आरोप, पति व ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
Siddharthnagar : इटवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मंगलवार को थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मायका पक्ष एंबुलेंस में शव लेकर पहुंच गया और पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना व गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गया। मृतका की पहचान थाना सोनहा क्षेत्र के सोनहा गांव निवासी लक्ष्मी (25) के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार वर्ष पहले सिरसिया गांव निवासी युवक से हुई थी। लक्ष्मी की तीन वर्ष की एक मासूम बेटी भी है।
परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और रविवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।परिजनों ने बताया कि उन्हें मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे, जहां परिस्थितियां संदिग्ध मिलीं। उनका दावा है कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है। इसी को लेकर वे शव को एंबुलेंस में लेकर इटवा थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

तीन दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की मांग। मायका पक्ष ने कहा कि घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। रोड जाम कर मुकदमा लिखने की बात पर अभी तक अड़े हैं परिजन।










