
Punjab Accident: लुधियाना के साहनेवाल थाना क्षेत्र के गांव खाकट कलां के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार की इनोवा कार ट्रक से जा टकराई, जिसमें दुल्हन के माता-पिता और चाची की मौत हो गई। वहीं परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
परिवार सरहिंद से बेटी की डोली विदा कर वापस लौट रहा था। मृतकों की पहचान कारोबारी अशोक कुमार नंदा, उनकी पत्नी किरण नंदा और रिश्तेदार रेणु बाला के रूप में हुई है। कार में मौजूद मोहन कुमार नंदा एवं उनकी पत्नी शर्मीली नंदा गंभीर रूप से घायल हैं।
ट्रक चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार इनोवा ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक कार को काफी दूरी तक घसीटता हुआ ले गया। लोगों ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शोक की खबर
हादसा होते ही घटना के पीछे चल रही अन्य गाड़ियों में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत एसपीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। दुल्हन गजल लाडोवाल टोल प्लाज़ा के पास थीं, जब उन्हें माता-पिता की मौत की खबर मिली। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पूरा सरहिंद और लुधियाना क्षेत्र इस दुखद घटना से शोक में डूब गया है। परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ चिता जलने से हर किसी की आंखें नम हो गईं।















